श्यामपुर हरिद्वार 

 

दिनांक 11.07.2025 की रात्रि को सीटी कन्ट्रोल रुम नगर हरिद्वार ने आर0टी0सैट के माध्यम से थाना श्यामपुर को सूचना दी कि एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो में अवैध हथियार लिए कुछ लोग हैं तथा गाड़ी के नगीना से हरिद्वार की तरफ आने की संभावना है।

उक्त सूचना पर तत्काल बार्डर चैक पोस्ट चिडियापुर, लाहडपुर, रात्रि पीसी 2 मोबाईल, रात्रिधिकारी व चौकी चण्डीघाट द्वारा चैकिंग शुरू की गई।

धामपुर पुलिस से समन्वय स्थापित कर नाकाबन्दी/ बैरियर डाउन कर चण्डीघाट बैरियर पर ब्लैक कलर स्कॉर्पियो को रोका गया तो उक्त वाहन में सवार 06 व्यक्ति जिन्होने अपना नाम 1.नरेश पाण्डे 2. चन्द्रवीर सिंह 3. विवेश सिंह 4.राजेंद्र प्रसाद 5. हिमांशु 6. सोहान चौहान बताया। जिसमें कुछ व्यक्ति हथियारों से लैस थे।

स्कॉर्पियो ब्लैक कलर उपरोक्त सूचना से सम्बन्धित होने के कारण उक्त सभी 06 व्यक्तियों को तलब कर पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि धामपुर में तुलाराम रेस्टोरेंट में हमारी मालिक के साथ झगडा हो गया था।

जिस सम्बन्ध में सीटी कंट्रोल व धामपुर पुलिस को सूचित किया गया। थाना धामपुर से उ0नि0 विजेंद्र धामा मय हमराही मुलाजमान उ0नि0 गोपाल, हे0का0 धर्मराज , का0 प्रशान्त के थाना श्यामपुर आने पर सभी 06 व्यक्तियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना धामपुर पुलिस के हवाले कर थाना से रुखसत किया गया। पकड़े गए व्यक्तियों के पास मौजूद 12 बोर के राइफल के सम्बंध में ज्ञात हुआ कि वह लाइसेंसी है।

*पुलिस टीम –*
1.थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा-
2.उ0नि0 देवेन्द्र सिंह तोमर
3.हे0का0 रविन्द्र गौड
4.का0 राजेन्द्र नेगी
5.का0 विनित कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *